रिपोर्ट- मनीष ध्रुव
छत्तीसगढ़- जांजगीर चांपा जिले के धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर उद्घाटन एवं भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर, भगवान के घर आगमन की खुशी में शिवरीनारायण नगर के हृदय स्थल में स्थित हनुमान मंदिर से ऐतिहासिक शानदार भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण विराट हनुमान की झांकी रही।
भगवान राम, लक्ष्मण, सीता माता, हनुमान वेश में शानदार झांकियां सजाई गई थीं, साथ में महाकाल- महाकाली की भी झांकी शामिल रही, जिसमें नगर के व आसपास के रामभक्तों ने डीजे की धुन में गाजे बाजे के साथ थिरकते हुए, संकीर्तन करते हुए, जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शोभायात्रा का आनंद लिया।
शोभायात्रा का नगर के जगह-जगह फूल वर्षा पूजा अर्चना कर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया, यह शोभायात्रा शबरी चौक, बाम्बे मार्केट, केरा चौक से होते हुए महानदी किनारे होते हुए भगवान राम की प्रतिमा के पास पहुंची और भगवान राम की पूजा अर्चना की गई, जिसमें हजारों की संख्या में राम भक्त पुरूष-महिलाएं, युवा बच्चे एवं गणमान्य नागरिक शामिल रहे। शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।