छत्तीसगढ़ : पीएम मोदी को पत्र लिखकर बीजेपी नेता आनंद राजपाल ने की कोरबा लोकसभा टिकट की मांग

रिपोर्ट: फिरत दास महंत

कटघोरा- कोरबा लोकसभा के संसदीय क्षेत्र क्रमांक 4 के लिए प्रत्याशी के रूप में कटघोरा के भाजपा नेता आनंद राजपाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरबा लोकसभा से टिकट देने की मांग की है। उन्होंने पत्र द्वारा निवेदन किया है, उनकी निष्ठा एवं कार्य शैली को ध्यान में रखते हुए, उन्हें कोरबा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के लिए प्रत्याशी के रूप में चयन करें, ताकि बीजेपी के कार्यों को आगे बढ़ाने में हम अहम योगदान दे सकें। उन्होंने विश्वास जताया है कि पीएम मोदी बीजेपी में सेवा का अवसर देने का पूरा प्रयास करेंगे।

बता दें कि कटघोरा के युवा बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता आनंद राजपाल 39 वर्षीय हैं और वह कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3 अंबेडकर नगर में निवास करते हैं और बीजेपी में शुरू से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे हैं| वे अनुसूचित जाति वर्ग में आते हैं। वर्तमान में कोरबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 4 में प्रत्याशी चयन हेतु नियुक्ति की जानी है, इस पद के लिए आनंद राजपाल ने दावा निवेदन करते हुए प्रधानमंत्री के समक्ष पत्र प्रस्तुत किया है| साथ ही उन्होंने आशा जताई है कि उनकी पार्टी में गतिविधियों व कार्यशैली के बारे में वे निश्चित रूप से चिंतन कर इस विषय पर विचार करेंगे। भाजपा के युवा नेता ने देश के गृहमंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी पत्र द्वारा कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है।

बीजेपी युवा नेता आनंद राजपाल का राजनीतिक सफर

वर्तमान में बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता आनंद राजपाल अपने शाला अध्यापन काल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न गतिविधियों में अपनी भागीदारी निभा चुके हैं। 2009 में बीजेपी के विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की, तब से आज तक बीजेपी की कार्य निष्ठा के साथ जुड़े हुए हैं। 2010 में बीजेपी कटघोरा मंडल द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा में कोषाध्यक्ष की इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा चुकी है, जिसका निर्वहन बखूबी आनंद राजपालने निभाया। 2011 में बीजेपी द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल महामंत्री का दायित्व दिया गया। 2012 में कटघोरा विकासखंड में धर्म सेना सहसंयोजक का दायित्व इन्हें मिला। जिसके रूप में तीन दिवसीय प्रशिक्षण हेतु रायपुर में इन्हें शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ था। पार्टी के महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए उनका योगदान काफी उनके लिए महत्वपूर्ण रहा और उन्होंने पार्टी में कार्य करते हुए पूर्ण निष्ठा व लगन से अपनी जिम्मेदारी निभाई।

2013 में भाजपा से वह काफी सक्रिय सदस्य बने। उनके अच्छे कार्यों तथा पार्टी के प्रतिनिष्ठा को देखते हुए 2014-15 में पार्षद पद हेतु बीजेपी द्वारा कटघोरा नगर पालिका के वार्ड 3 का प्रत्याशी बनाया गया। यहां यह अवगत कराना जरूरी है कि वार्ड क्रमांक 3 अंबेडकर नगर में कांग्रेस का गढ़ शुरू से रहा। जहां 25 वर्षों में एक ही पार्षद सतत पार्षद पद पर बने हुए थे, जिसे पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप टेन की सूची में आनंद राजपाल के द्वारा स्थान हासिल करते हुए भारी मतों से इन्होंने विपक्षी पार्टी को करारी शिकस्त दी थी, तथा वार्ड में पहली बार भाजपा का परचम लहराया, जिसके कारण पूरा नगर गौरवान्वित हुआ। उसके बाद नगर पालिका परिषद में पीआईसी की सदस्यता प्रदान की गई और उक्त कार्यकाल में विभिन्न निर्माण कार्यों को अंजाम दिया गया। कटघोरा नगर की बहुत विशाल पानी निस्तार की समस्या के लिए बड़े नाले का निर्माण जनहित में करवाया गया। यह आनंद राजपाल के कार्यकाल में नगर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि रही। 2017 में आनंद राजपाल को बीजेपी में आजीवन निधि सदस्यता प्राप्त हुई। उसके पश्चात उनकी सक्रियता को देखते हुए भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल कटघोरा के अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया, जिसमें पार्टी की रीति एवं नीति को मंडल के अंतिम छोर तक प्रचार प्रसार किया गया। 2017 में तत्कालीन प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा में आनंद राजपाल को जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया| इनके कार्यकाल में बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कैंटीन निर्माण, प्रसाधन निर्माण तथा प्राचार्य कक्ष का निर्माण संभव हो पाया। इसके बाद कॉलेज में शिक्षकों से लेकर छात्राओं में काफी हर्ष व्याप्त रहा। 2018 में आनंद राजपाल की सक्रियता को देखते हुए प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा जिला कोरबा में कौशल विकास प्राधिकरण में सदस्य का दायित्व दिया गया। जिसके तहत कटघोरा नगर में संचालित योजनाओं की सतत निगरानी इनके द्वारा की गई। वर्तमान में बीजेपी के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दायित्व निभा रहे हैं।

युवा भाजपा नेता आनंद राजपाल ने कोरबा लोकसभा की जनता के प्रति पूर्ण विश्वास जताया है कि यदि उन्हें बीजेपी द्वारा कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी की टिकट दी जाती है तो निश्चित तौर पर भारी मतों से विजयी हासिल कर सकते हैं।

About Post Author