उत्तर प्रदेश: पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, शिकायती पत्र देकर की कानूनी कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट – रीतेश चौहान

उत्तर प्रदेश – जनपद बदायूं पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने 4 लाख 50 हजार रुपए ठगे है, पीड़ित ने सम्बंधित थाने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है|

नौकरी लगवाने के नाम पर लिए  4 लाख 50 हजार

आपको बता दें पूरा मामला जनपद बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र के ग्राम ठिरिया का है, जहां के रहने वाले बलवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मलखानपुर गांव के रहने वाले डॉक्टर जयवीर ने पीड़ित बलवीर के भतीजे की पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपए लिये है| जिसकी एक वीडियो भी है, जिसमें डॉक्टर रुपए लेता नजर आ रहा है|

वहीं जब जयवीर नौकरी नहीं लगा पाया तो पीड़ित ने रुपए वापस मांगे लेकिन जयवीर ने रुपए नहीं दिए और गाली गलौज करने लगा| इसके बाद पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है|