चंदौली में ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर फिर मची गहमागहमी, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दिया डीएम को शपथ पत्र

रिपोर्ट – अश्विनी मिश्रा

उत्तर प्रदेश – चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर फिर गहमागहमी गुरुवार को देखने को मिली। जिलाधिकारी कार्यालय पर चहनिया ब्लॉक प्रमुख को हटाने के लिए कुछ पांच बीडीसी सदस्यों ने अधिवक्ता के माध्यम से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिलाधिकारी को सौंपा।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ लंबे समय से क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसका नतीजा है कि फिर से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन वाला शपथ पत्र ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिलाधिकारी को पांच क्षेत्र पंचायत सदस्यों की टीम ने अधिवक्ता के माध्यम से सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि चहनियां ब्लॉक में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित है। जिसमें से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ हैं। ब्लॉक प्रमुख द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है और बिना हम लोगों के अनुमोदन व सिग्नेचर के ही वहां कार्य योजनाएं पास कर दी जाती है। ऐसे ब्लॉक प्रमुख को पद से हटाना जरूरी है, जिससे चहनिया विकासखंड का विकास कार्य सुचारू रूप से हो सके।

भारतीय जनता पार्टी के अरुण जायसवाल ब्लॉक प्रमुख

वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अरुण जायसवाल ब्लॉक प्रमुख है और उनको हटाने के लिए अधिकतर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखर है जिसका परिणाम है कि ब्लॉक में आए दिन गहमा गहमी रहती है। सबसे बड़ी बात है कि जहां भाजपा के ब्लॉक प्रमुख को हटाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा का गमछा पहनकर अपने आप को भाजपाई बताते हुए उनको हटाने के लिए लगे हुए हैं। अब गेद जिला अधिकारी के पाले में है वह कब तक इस शपथ पत्र का परीक्षण कर क्षेत्र पंचायत के सभी सदस्यों के परेड का समय देते है।

 

About Post Author