सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिए हरिद्वार में यातायात व्यवस्था में बदलाव, भारी वाहनों की एंट्री पर आज रात 12 बजे से लगी रोक

KNEWS DESK – हरिद्वार में सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। पर्व के दौरान भीड़-भाड़ और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोवाल ने इस यातायात प्लान का पालन सुनिश्चित करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

यातायात व्यवस्था में बदलाव और रूट डायवर्शन

एसपी सिटी पंकज गैरोला के अनुसार, सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व के दौरान कुछ प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा और कई रूटों को डायवर्ट किया जाएगा। चंडी चौक से वाल्मीकि चौक और शिवमूर्ति चौक तक और शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक के मार्ग को जीरो जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा, भीमगोडा बैरियर से हरकी पौड़ी तक भी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Uttarakhand News: दिवाली और सोमवती अमावस्या को लेकर प्रशासन मुस्तैद, इन  वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री,रूट डायवर्ट... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी  खबरनामा

पार्किंग और डायवर्टेड रूट्स

यात्री और वाहन यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले वाहन नेपाली फार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा से होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पार्क होंगे। इसके अलावा, एक और डायवर्टेड रूट से वाहन नेपाली फार्म, पुलिस चौकी श्यामपुर, आईडीपीएल, ऋषिकेश बैराज, चीलामार्ग होते हुए भीमगोड़ा बैरियर से वीआईपी घाट बैराज साइड से होते हुए चंडी चौक अंडरपास तक जाएंगे। वहां से होते हुए वाहन पंतद्वीप और दीनदयाल पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

13 नवंबर को हरिद्वार में होगा सोमवती अमावस्या का स्नान, ट्रैफिक प्लान जारी,  भारी वाहनों की No Entry

हल्के वाहन और बसों की विशेष व्यवस्था

नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले हल्के वाहन और बसों को 4.2, गौरीशंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा बैराज, हाईवे चंडी चौक अंडरपास से यू-टर्न लेकर देहरादून भेजा जाएगा। वहीं, हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन और बसें 4.2, गौरीशंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा बैराज हाईवे से बाएं होते हुए फ्लाईओवर के ऊपर से हरिद्वार शहर की तरफ जाएंगे।

दिल्ली से आने वाली पर्यटक बसों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों के लिए विशेष पार्किंग

दिल्ली से आने वाली सभी पर्यटक बसों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को ऋषिकुल मैदान और हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा। इससे यातायात में और भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.