KNEWS DESK, अब जोशीमठ का नाम बदल गया है, इसको पहले ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाता था| परंतु फिर इसका नाम बदल के जोशीमठ हो गया था, इसीलिए अब जनता तहसील के पहले के नाम की मांग काफी समय से कर रही थी| जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के चलते तहसील के नाम को बदलने के संबंध में प्रस्ताव भेजे थे जिन पर केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है।
चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ के नाम से ही जाना जाएगा| इसके अलावा नैनीताल जिले की कोश्याकुटौली तहसील का नाम भी बदलकर कैंचीधाम तहसील कर दिया गया है| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दोनों तहसील के नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मांगी थी, जिसको अब केंद्र सरकार ने भी स्वीकृति दे दी है| वहीं अब इन दोनों तहसीलों को ज्योतिर्मठ और कैंचीधाम नाम से पुकारा जाएगा| जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की क्षेत्रवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे| मुख्यमंत्री धामी ने पिछले वर्ष चमोली जिले के घाट में आयोजित कार्यक्रम में इस तहसील का नाम ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी जो अब जाकर पूरी हुई है|