KNEWS DESK – मानसून की शुरुआत होते ही गुजरात में चांदीपुरा वायरस के मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है| इसी बीच बीते पांच दिनों में इस वायरस की वजह से छह बच्चों की मौत हो चुकी है, जोकि अब स्वास्थ विशेषज्ञों के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है|
मात्र पांच दिनों में छह बच्चों की दु:खद मौत
आपको बता दें कि गुजरात के अरावली जिले में चांदीपुरा वायरस से संक्रमण के कारण से मात्र पांच दिनों में छह बच्चों की दु:खद मौत के बाद स्थानीय लोगों और आस-पास के राज्यों में भी दहशत का माहौल बन गया है| राज्य और स्वास्थ विभाग भी चांदीपुरा वायरस को लेकर अलर्ट हो गया है| हालांकि गुजरात के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चांदीपुरा वायरस से घबराने की तो जरूरत नहीं पर सतर्क रहने की जरूतर है|
इन सभी मौतों का कारण स्पष्ट नहीं
राज्य के स्वास्थ मंत्री रुशिकेश पटेल का कहना है कि 12 मरीजों में से चार साबरकांठा, तीन मरीज अरावली, और एक- एक मरीज महिसागर व खेड़ा से है, और दो राजस्थान और एक मध्यप्रदेश से है| इस इन सभी का इलाज गुजरात में हुआ है| अब तक छह मौते हो चुकी हैं, सभी का सैंपल भेजा जा चुका है| नतीजे आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इन सभी मौतों का स्पष्ट कारण क्या है, चांदीपुरा वायरस है या फिर कुछ और ही है |
क्या है चांदीपुरा वायरस
इस वायरस का संक्रमण मच्छरों और कुछ प्रकार की मक्खियों के काटने से फैलता है। ये वायरस रैबडोविरिडे फैमिली का सदस्य है, ये बच्चों को अधिक प्रभावित करता है| बुखार, फ्लू जैसे लक्षणों के साथ शुरू होने वाला ये संक्रमण बच्चों में इंसेफेलाइटिस का कारण बन सकता है और गंभीर स्थितियां उत्पन्न कर सकता है, जिसके कारण मौत भी हो सकती है|