KNEWS DESK- बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने बयान जारी करते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि जिसमें सांसद इमरान मसूद ने अपने को राम का वंशज बताते हुए अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर ट्रस्ट में मुझे भी शामिल किया जाना। विकास त्यागी ने कहा है कि इमरान मसूद यदि इतने बड़े राम के वंशज अपने आप को मानते हैं तो बताए जब राम जन्मभूमि का आंदोलन चल रहा था तब कितनी बार इमरान मसूद ने राम मंदिर के लिए कार सेवा की? कितनी बार राम मंदिर के आंदोलन में भाग लिया?

यदि आज भगवान राम का मंदिर बन गया है तो मुझे ट्रस्ट में शामिल किया जाए वाला बयान हास्यास्पद है। विकास त्यागी ने इमरान मसूद को हिंदुओं की वोट चाहिए इसलिए यह नौटंकी कर रहे हैं। बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने वक्फ बोर्ड बिल को संसोधन हेतु संसद में लाकर सरकार द्वारा पास कराए जाने पर भी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा है “खाता ना बही वक्फ कहे वही सही” ये वक्फ बोर्ड नहीं बल्कि भूमाफियाओं का एक बोर्ड था। जो आज से नहीं बल्कि 70 वर्ष पूर्व ही इस देश से समाप्त हो जाना चाहिए था। क्योंकि बोर्ड ने आज लाखों करोड़ों बीघा जमीन कब्जा कर रखी है जो अधिकतर हिंदुओं की है। इसीलिए वक्फ बोर्ड संसोधन बिल देर से लाया गया स्वागत योग्य कदम है।
आज मोदी सरकार ने वक्फ में संसोधन करके इसका आज अंतिम संस्कार कर दिया है।
विकास त्यागी ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि वक्फ द्वारा कब्जाई गई सभी भूमि को सरकार अधिग्रहण करें तथा बांग्लादेश में प्रताड़ित हिंदुओं को भारत लाकर उसमें बसा देना चाहिए।