उत्तराखंड, देहरादून: बाबा बागेश्वर धाम के नाम से जाने, जाने वाले धीरेंद्र शास्त्री का उत्तराखंड देहरादून में भव्य दरबार लगने जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज भव्य शोभा निकाल कर की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं।
उन्होंने कलश उठाकर शोभा यात्रा को प्रारंभ किया। आयोजक निवृत्ति यादव ने कहा कि देश की सनातन संस्कृति को संजोने के लिए यह भव्य यात्रा निकाली गई और बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री का भी भव्य दरबार लगने जा रहा है। उत्तराखंड के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में यह भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ की गई। इसकी तैयारी अंतिम दौर में चल रही है और शासन प्रशासन पुलिस, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री सभी का इसमें सहयोग है। 4 नवंबर को महायज्ञ होगा, वही 5 नवंबर को पर दरबार लगेगा। प्रसिद्ध कथा वाचक सुभाष जोशी ने कहा कि युवाओं में सनातन का प्रसार हो इसके लिए यह भव्य शोभायात्रा निकाली गई। क्योंकि देवभूमि उत्तराखंड देवताओं का निवास है और धीरेंद्र शास्त्री महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, सनातन संस्कृति के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान है।