रिपोर्ट – कृष्ण कांत पांडेय
उत्तर प्रदेश – पुलिस भर्ती परीक्षा में रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा कर रहे है। अभ्यार्थी, प्रवेश पत्र ही टिकट रूप में मान्य। परीक्षा तिथि के 24 घंटे पहले से और उसके बाद 24 घंटे तक बस सेवा निशुल्क है। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की छायाप्रति आते और जाते समय परिचालक को देनी होगी।
रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा आज से शुरू
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा आज से शुरू हो गई है। यह सुविधा 22 अगस्त से 26 अगस्त और 29 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। सरकार के दिशा – निर्देश पर बलिया डिपो के ARM अजय कुमार ने चाक चौबन्ध व्यवस्था की है। जिससे पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को यात्रा में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। चाहे गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, जौनपुर आदि क्षेत्रों में रोडवेज़ सेवा की विशेष तैयारी की गयी हैं।
वहीं ARM ने बताया कि और डिपो की बसों को मंगाया गया हैं, जिससे किसी प्रकार छात्र और छात्राओं को दिक्कत न हो। बलिया जनपद से ही आते हैं सदर विधायक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह।