उत्तराखण्ड में शुरू होगी कैंसर रजिस्ट्री परियोजना

उत्तराखंड, देहरादून : उत्तराखण्ड में कैंसर के मरीजों की मॉनिटरिंग और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कैंसर रजिस्ट्री शुरू होने जा रही है। जिसके सम्बन्ध में दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हमने देखा है कि विदेशों में कैंसर के मरीजों का डेटा तो होता है लेकिन हमारे देश में डेटा बहुत कम उपलब्ध है। छोटे छोटे पेपर के माध्यम से ही हम डाटा जुटाते हैं। लेकिन अब उत्तराखण्ड में कैंसर रजिस्ट्री शुरू हो रही है जिसके माध्यम से हम कैंसर के मरीजों की डीटेल्स रख सकते हैं। जिससे हमें कंसोलिडेटेड डाटा प्राप्त हो जायेगा। उन्होने स्मोकिंग को कैंसर की मुख्य वजह बताया और कहा कि उत्तराखण्ड में ऐसे मरीजों और उनके रहन-सहन को भी देखा जायेगा और उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे लोगों, जिनपर स्वास्थ्य सुविधा की कमी है, उन सबका डेटा हमें मिल सकेगा। जिसके आधार पर हम कैंसर की दर को कम कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट में हमारे रेडियोथेरेपी के हेड दौलत सिंह, पैथोलॉजी के हेड नवीन थपलियाल हैं, इन दो डाक्टर्स के सुपरविजन में यह कैंसर रजिस्ट्री रहेगी। दून अस्पताल में यह पुराने ब्लड कलेक्शन सेंटर में इसका कार्यालय स्थापित करवाया गया है। इसको लेकर सभी डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इससे हमें कैंसर के मरीजों को समझने और उनको बेहतर इलाज देने में मदद मिलेगी।

 

 

About Post Author