KNEWS DESK- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा महिला सम्मान निधि योजना की पत्र के माध्यम से कटाक्ष करने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की कैबिनेट में महिलाओं को मिलने वाली 2500 रूपये की धनराशि वाली योजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना को मंजूरी मिलने के लिए कैबिनेट ने कुछ शर्तों को रखा है, जो महिलाएं इन शर्तों को पूरा करेंगी वहीं इस महिला सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 2500 रुपये की धनराशि के पात्र होंगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पहुंचीं हैं, उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यहां पर पहुंचे हैं. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली सचिवालय में हुई कैबिनेट मीटिंग महिला समृद्धि योजना को मंजूरी मिल चुकी है।
इन शर्तों को पूरा करने वाली महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
1- बीपीएल (BPL) कार्ड धारक महिलाओं को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
2- पिछले 5 सालों से दिल्ली की निवासी हो।
3- योजना का लाभ लेनी वाली महिला की वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा न हो।
4- महिला की उम्र 21-60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
5- दूसरी किसी सरकारी योजना की लाभार्थी न हो।
6- लाभ लेने वाली महिलाओं के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।