अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान चला कर जिला प्रशासन ने 9 अवैध मदरसों को कराया बंद, कार्रवाई के चलते मदरसा संचालकों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश – यूपी के हमीरपुर जिले में अवैध मदरसे के खिलाफ हुई शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर अल्पसंख्यक अधिकारी ने अभियान चला कर जिले में संचालित अवैध मदरसों में छापेमारी कर मदरसों की मान्यता सहित अन्य प्रपत्रों की जांच की है| जिसमें जाँच के दौरान टीम ने 9 मदरसे अवैध पाए है, जिन्हें बंद करने के साथ मदरसों में पढ़ाई करने वाले छात्रों का सरकारी स्कूलों में दखिला कराया गया है साथ बंद किए गए मदरसो को अगर संचालित किया जाता है| तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी|

आपको बता दें कि मौदहा कोतवाली कस्बे के कम्हरिया रोड़ पर संचालित एक मदरसे को अवैध बताकर उसकी शिकायत की गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने अब जिले भर के मदरसों के खिलाफ अभियान चला कर मदरसे से जुड़े दस्तावेज,बच्चों का सत्यापन औऱ मान्यता सहित अन्य प्रपत्रों की जांच की है, जिसमें जांच के दौरान जिला मुख्यालय में 1 मौदहा में 5 और राठ में कई वर्षों से गैर मान्यता के संचालित 3 वर्षो से गैर मान्यता के संचालित मदरसे अवैध पाए गए हैं| जिन्हें मदरसा संचालक इनकम का स्रोत बनाये हुए थे ।

इन अवैध पाए गए 9 मदरसों के खिलाफ जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सभी अवैध मदरसों को डीएम के आदेश के बाद बंद करा दिया गया है। अब अगर कही भी या यह अवैध मदरसे संचालित मिले तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी वहीं जिला प्रशासन की कार्रवाई से मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है ।

 

About Post Author