रिपोर्ट – दीपक कुमार
उत्तर प्रदेश – शामली जनपद के बस चालक व परिचालक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे| जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रहे डगामार वाहनों को बंद कराने की मांग को लेकर एक पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा | इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे|
पुलिस अधीक्षक को सौंपा शिकायती पत्र
दरअसल आपको बता दें कि शामली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे बस चालक व परिचालकों ने प्रदर्शन किया |इस दौरान उन्होंने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा, उन्होंने अपने पत्र में बताया कि जनपद में 200 बसों का संचालन किया जाता है, जो बस जनपद भर के ग्रामीण क्षेत्रों सहित आसपास के कस्बों में सवारियां लेकर जाती हैं।
बिना टैक्स जमा किए ही सड़कों पर दौड़ा रहे वाहन
आरोप हैं कि जनपद भर के सड़कों पर अवैध रूप से थ्री व्हीलर व अन्य डगामार वाहन दौड़ रहे हैं, जब बस चालक व परिचालक डगामार वाहनों को रोकने का प्रयास करते हैं तो वह उनके साथ लड़ाई झगड़ा करते हैं, बस चालक अपना टैक्स समय पर जमा करते हैं और डगामारा वाहन बिना टैक्स जमा किए ही सड़कों पर अपने वाहनों को दौड़ा रहे हैं| डागामार वाहनों से हादसों की भी आशंका बनी रहती है, नगर में संचालित थ्री व्हीलर नगर पालिका क्षेत्र के दायरे में ही चला सकते हैं मगर वह बस के रूट पर सड़कों पर दौड़ते हैं| इस दौरान दर्जनों बस चालकों ने डागामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।