रिपोर्ट – राहुल शर्मा
उत्तर प्रदेश – पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र के एक विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अध्यापक द्वारा बच्चों से पुरानी किताबें जमा करवाने के बाद नई किताबें दी जाती है और पुरानी किताबों को अध्यापक द्वारा रद्दी में बिक्री किया जा रहा है|
पुरानी किताबें को बेचकर अपनी जेब का खर्चा निकाल रहे अध्यापक
दरअसल पूरा मामला बरखेड़ा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पुरैनिया रामगुलाम का है, यहां पर विद्यालय इंचार्ज मुकेश गंगवार की हरकतें देखकर आपको अध्यापक कम रद्दी वाले ज्यादा नजर आएंगे| जी हां आप वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं कि अध्यापक मुकेश गंगवार के द्वारा बच्चों से पुरानी किताबें जमा करवाने के बाद ही नई किताबें वितरित की जा रही है और पुरानी किताबें कबाड़ी वाले को बेचकर अपनी जेब का खर्चा निकाल रहे हैं| जिसका वीडियो ग्रामीणों द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है |
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की शिकायत
वहीं ग्राम प्रधान हरीश कुमार का कहना है कि मामले को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत भी की गई लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है |