PRASHANT SONI- कासगंज जनपद के जिला अस्पताल में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ बीजेपी जिलाध्यक्ष और सीएमएस, आईपीएस अधिकारी आदित्य प्रकाश वर्मा ने फीता काटकर किया, वहीं शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए, सीएमएस ने लोगों से शिविर में रक्तदान करने की अपील की।
बता दे शुक्रवार को कासगंज जिला अस्पताल में संवेदना 2 के अंतर्गत शहीद दिवस के मौके पर सामाजिक संस्था निफा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। और इस शिविर का शुभारम्भ बीजेपी जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा सीएमएस संजीव सक्सेना और आईपीएस अधिकारी आदित्य प्रकाश वर्मा ने फीता काटकर सयुंक्त रूप से किया। वहीं इस शिविर में निफा संस्था से जुड़े लोगों ने अपने स्वेच्छा से रक्तदान किया और अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
रक्तदान शिविर के दौरान मौजूद निफा संस्था के जिला अध्यक्ष संभव जैन ने बताया कि निफा संस्था के द्वारा पूरे भारत में डेढ़ लाख यूनिट करने का लक्ष्य है। इसको लेकर ये रक्तदान शिविर जिला अस्पताल में लगाया गया है। और यह शिविर तीन दिनों तक चलेगा। इसलिए सभी व्यापार मंडल सभी सामाजिक संगठन से रक्तदान शिविर में सहयोग करने की अपील भी की गई है। इस रक्तदान शिविर में एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ,जैन समाज कासगंज ,माहेश्वरी समाज कासगंज की काफी सहयोग रहा।