भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष करेंगे उत्तराखंड का दौरा, निकाय चुनाव की तैयारियों पर लेंगे बैठक

KNEWS DESK – भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष शुक्रवार को उत्तराखंड में दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए है। इस दौरान वह प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगामी निकाय चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

चुनाव संबंधित मुद्दों पर चर्चा

बता दें कि प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी दी कि बीएल संतोष शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। वहां वह सबसे पहले सभी जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों, और नगर निगम चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति, चुनाव की तैयारियां और संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद, वह शाम 7:30 से 9:00 बजे तक प्रदेश टोली की बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार और प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार भी मौजूद रहेंगे। बीएल संतोष का रात्रि प्रवास बीजापुर गेस्ट हाउस में होगा, और अगले दिन यानी 7 दिसंबर को वह सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

बीएल संतोष ने दिया 2024 में चुनावी जीत का मंत्र, लोकसभा प्रभारी और संयोजकों को समझाई भाजपा की भावी रणनीति - BL Santosh gave mantra for victory in 2024 election explained BJPs

निकाय चुनावों के लिए पर्यवेक्षक टीमों का गठन

निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में कोठारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी ने निकाय चुनाव के प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। शीघ्र ही सभी नगर निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में पर्यवेक्षक टीम भेजी जाएगी। ये टीमें स्थानीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा करेंगी और जमीनी सर्वे के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि जैसे ही सरकार द्वारा आरक्षण से संबंधित स्थिति साफ होगी, पार्टी अपने उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर देगी।

About Post Author