KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में लंबे समय से जिलाध्यक्षों के नाम पर चल रही उठा पटक का आज समापन हो गया। भाजपा मुख्यालय ने 40 जिलों के जिलाध्यक्ष के पदों पर नामों की घोषणा कर दी है, वहीं 20 जिलों के नामों पर रोक लगाई गई है। भाजपा ने अपने जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने में पिछड़ा वर्ग और दलित वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा ने इन नामों को आगामी चुनावों में वोटरों का ध्यान और चुनावी कार्ड को अपने पक्ष में रखने की भरपूर कोशिश की है।
जानिये किस जिले से किसे मिली है जिम्मेदारी
मथुरा- निर्भया पांडेय, ललितपुर – हिरशचंद्र रावत, मथुरा – राजू यादव (महानगर अध्यक्ष), मथुरा – राजू यादव (महानगर अध्यक्ष), मुरादाबाद – गिरीश भंडूला (महानगर अध्यक्ष), मुरादाबाद- आकाश पाल, गाजीपुर- ओमप्रकाश, रामपुर – हरीश गंगवार, बुलंदशहर – विकास चौहान, मैनपुरी – ममता राजपूत, इटावा – अनूप गुप्ता, झांसी- प्रदीप पटेल, अमेठी – सुधांशु शुक्ला, बहराइच – सर्वेश कठेरिया, बहराइच – सर्वेश कठेरिया, कन्नौज – वीर सिंह भदौरिया, फिरोजाबाद -सतीश दिवाकर, हरदोई -अजीत सिंह बबन, उन्नाव -अनुराग अवस्थी, कासगंज -नीरज शर्मा, लालगंज -विनोद राजभर, आगरा -राज कुमार गुप्ता (महानगर अध्यक्ष), आगरा -प्रशांत पौनिया, फर्रुखाबाद -फतेह चंद्र वर्मा, बहराइच -ब्रजेश पांडेय, गोरखपुर -जनार्दन तिवारी, बस्ती -विवेकानंद मिश्रा, महराजगंज -संजय पांडे, आजमगढ़ -ध्रुव सिंह, श्रावस्ती -मिश्री लाल वर्मा, महराजगंज -संजय पांडे, चित्रकूट -महेंद्र कोटार्य