KNEWS DESK – जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कठुआ जिले में आतंकवादियों हमले की आलोचना की है। आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। हमले में पांच जवान शहीद हो गए। बीजेपी नेता ने कहा कि हमला करने वाले आतंकवादियों का जल्द सफाया किया जाएगा।
कायराना हमले आतंकवादियों की हताशा का नतीजा
दरअसल जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकवादियों हमले में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच सोमवार को भीषण मुठभेड़ हुई| इस घटना में सेना के 5 जवान शहीद हो गए | इस घटना की आलोचना करते हुए बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि बार-बार ऐसे कायराना हमले आतंकवादियों की हताशा का नतीजा हैं। उनके कई नेता और सदस्यों का खात्मा हो गया है।
एक महीने के भीतर ये पांचवां आतंकी हमला
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया। हमले में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी समेत पांच जवानों की जान चली गई और कई घायल हो गए। जम्मू में एक महीने के भीतर ये पांचवां आतंकी हमला था। तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित नेताओं ने बढ़ती आतंकी घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई है। जम्मू कश्मीर में बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि “इस हरकत के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही नतीजा भुगतना होगा।”
जांबाज वीरों के इस बलिदान को नमन
उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ के माचेडी क्षेत्र में जंगल के बीच से गुजरते हुए सेना के एक वाहन को रात के अंधेरे में निशाना बनाया है। इस आतंकी हमले में हमारे जांबाज वीरों ने मातृभूमि की रक्षा करते-करते अपना सर्वस्व बलिदान दिया है। पूरा देश अपने जांबाज वीरों के इस अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम और उनके इस बलिदान को नमन करता है। पूरा देश अपने जांबाज वीरों के इस कर्तव्यपरायणता को नमन करता है। कायर पाकिस्तानी आतंकवादी छिपकर, जिन्होंने पीठ पर वार किया है, इनको इस दुस्साहस की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”