कर्नाटक : राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त पुलिस ने बीजेपी विधायक मदाल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार के घर से 6 करोड़ रुपये बरामद किए हैं, इससे एक दिन पहले ही प्रशांत को एक कांट्रेक्टर से 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा गया था,
लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, प्रशांत कुमार बैंगलोर वाटर सप्लाई एंड सीवेज बोर्ड में र हैं। उन्हें गुरुवार शाम कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड के दफ्तर पर एक कांट्रेक्टर से 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया था,
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भाजपा विधायक के बेटे के घर मिली अकूत दौलत मामले परसीएम बासवराज बोम्मई का बयान सामने आया है,सीएम ने कहा कि ने कहा कि मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की जाएगी,क्योेकि हमारा उद्देश्य है कि दोषियों को सजा मिले,वहीं इस मामले की पूरी जानकारी लोकायुक्त के पास है कि किसका पैसा है और कहां से आया,
वहीं सीएम ने कहा कि लोकायुक्त ने विधायक के बेटे के ठिकानों पर छापेमारी की है,इसीलिए हमने राज्य में फिर से लोकायुक्त की शुरुआत की है ताकि भ्रष्टाचार को खत्म कर सकें, कांग्रेस की सरकार में लोकायुक्त के बिना कई मामले रफा-दफा पर कर्रवाही न होकर रफा दफा कर दिए गए,
वहीं कर्नाटक के बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे पारसनाथ मदल के घर से छापेमारी में 6 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं,
वहीं प्रशांत कुमार को जिस ठेकेदार से 40 लाख रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया, वो KSDL को साबुन और डिटर्जेंट प्रोडक्शन के लिए कैमिकल की सप्लाई करता है, बीजेपी विधायक के बेटे ने कांट्रेक्टर से 81 लाख रुपये की डिमांड की थी और 40 लाख रुपये उसे गुरुवार को मिला था,ठेकेदार ने खुद इस बात को लोकायुक्त को बताया था और जिसके बाद पूरा खेल खेला गया,
मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक के देवनागरे जिले की चन्नागिरी सीट से विधायक हैं, और साथ ही राज्य सरकार के केएसडीएल के अध्यक्ष भी हैं,इसी के तहत मैसूर चंदन साबुन का निर्माण किया जाता है,वहीं आरोपी बेंगलुरु वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के चीफ अकाउंटेंट पद पर तैनात हैं, केएसडीएल के कार्यालय में ही लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने पारसनाथ मदल को 40 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था,
वहीं सीएम ने कहा कि कोई भी भष्ट्राचार बर्दाशत नहीं किया जाएगा,और मामले की जांच जारी है.