K NEWS INDIA से बोली भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा, जब-जब हिंदू घटा है, हिंदू कटा है, हिंदू मरा है

KNEWS DESK- विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची आज बरेली पहुंची। इस दौरान उन्होंने K NEWS INDIA से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि जब जब हिंदू घटा है, हिंदू कटा है, हिंदू मरा है। भारत में हिंदू अल्पसंख्यक होता जा रहा है। वहीं उन्होंने ममता बनर्जी को मुमताज बानो कहते हुए कहा कि वो औरंगजेब की औलाद है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्याएं हो रही है, हिंदू पलायन कर रहा है। बंगाल के जो हालात हुए है वो आज से नही हुए है ममता बानो जब से बंगाल में बैठी है तबसे ये हालात खराब हो रहे है

आज हिंदू टेंट में रहने को मजबूर है

भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ने K NEWS INDIA से बातचीत में कहा कि आज स्थिति ये हो गई है कि बंगाल के हिंदू को टेंटों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं क्या कहूं, मैं तो केंद्र सरकार से केवल और केवल हाथ जोड़कर के एक निवेदन करना चाहती हूँ कि जहां-जहां हिंदू कटा है, वहां-वहां संविधान फटा है। केवल और केवल देश के हिंदुओं को बचा लीजिए इस समय यह स्थिति है हिंदू घट रहा है हिंदू कट रहा है हिंदू मर रहा है हिंदू पलायन कर रहा है इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है

बंगाल के अंदर राष्ट्रपति शासन लगे या फिर बंगाल को आर्मी के हवाले कर देना चाहिये

बंगाल में हो रही हिंसा में अब विपक्ष के मुंह में दही जम रहा है क्योंकि वहां पर हिन्दू मर रहा है। जब हिन्दू मरता है तब विपक्ष के मुँह में दही जम जाता है जैसे ही वहां पर कार्रवाई होगी, चुन-चुन करके भारतीय जनता पार्टी अपराधियों को देश के सामने लाएगी, उस समय यह विपक्ष बिलबिलायेगा, रोएगा, चीखेंगा, चिल्लायेगा। क्योंकि उनके दामाद है न वो जो हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। इसीलिए केंद्र सरकार सोच समझकर कर काम करती है। भाजपा जो बहुत अच्छा काम कर रही है बस कड़ा से कड़ा रुख अपनाये बंगाल के लिए भी। अपने हिंदुओं को बचाए संविधान भी बच जाएगा देश भी बच जाएगा। अगर हिंदू बच जाएगा तो यह देश भी बचेगा और यह संविधान भी बच जाएगा।