रिपोर्ट – शीरब चौधरी
उत्तर प्रदेश – अमरोहा के मंडी धनौरा इलाके में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर बाजार में सहन की भूमि कब्जाने का आरोप लगा है। जिसके विरोध में दिगम्बर जैन समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार से भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई। साथ ही कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सार्वजनिक सहन की भूमि को कब्जाना चाहता है भाजपा नेता : जैन समाज
दरअसल जैन समाज के लोगों का आरोप है कि मंडी धनौरा के अग्रसेन बाजार में मुस्तर का सहन है। जिसमे पूर्व में रात्रि में रामलीला का मंचन होता था। साथ ही वर्तमान में सीता स्वयंबर का मंचन तथा शिवरात्रि पर कांवरियों के लिए भंडारे का आयोजन होता है। सहन में प्राचीन शिव मंदिर भी स्थित है। इसी सहन में भाजपा नेता की दुकान भी है। नगरपालिका द्वारा इस सहन में सौंदर्यकरण के तहत इंटरलाकिंग ईंट लगवाई जा रही थी। जिसे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने भूमि का बैनामा अपने पुत्र सूरज अग्रवाल के नाम बताते हुए रुकवा दिया था।
सहन की भूमि को सौंदर्यकरण कराने और कब्जा मुक्त कराने की उठाई मांग
साथ ही दिगम्बर जैन समाज ने समाज के हित मे बीते दिनों उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सहन को कब्जामुक्त कराकर बाकी बचे सहन में इंटरलॉकिंग कराने के आदेश नगरपालिका को पारित कराए जाने की मांग उठाई थी। लेकिन भाजपा नेता की दबंगई के चलते अभी तक वहां न तो इंटरलॉकिंग का कार्य हो पाया है और न ही भूमि कब्जा मुक्त हुई है। जिसके चलते सोमवार को जैन समाज के लोगों ने भाजपा नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई |