KNEWS DESK- गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और यूपी पुलिस की रामकथा आयोजन को लेकर सीधी भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में भाजपा विधायक और पुलिस के बीच हाथापाई और धक्कामुक्की भी हुई। जानकारी के मुताबिक लोनी विधानसभा में रामकथा और कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में भाजपा विधायक भी भाग लेने पहुँचे थे।
भाजपा विधायक के पहुँचने के बाद आयोजन स्थल पर पुलिस ने आकर अनुमति न लेने की बात कहते हुए कलश यात्रा को बीच में रूकवा दिया। जिससे भाजपा विधायक और पुलिस में तीखी झड़प हो गई। देखते ही देखते भाजपा विधायक के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई और धक्कामुक्की होने लगी। झड़प होने के बाद पुलिस ने बलपूर्वक कार्यक्रम को बंद करवा दिया और झड़प करने वाले विधायक समेत कार्यकर्ताओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
झड़प के बाद भाजपा विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा जिसमें भाजपा विधायक पुलिस को कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर माँ का दूध पीया है तो रामकथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी मिल लेना, तेरी गोलियां होंगी और हमारे सीने होंगे।
पुलिस ने बताया कि “हमें सूचना मिली कि भाजपा विधायक पुत्र परंपरा से अलग कोई जुलूस निकाल रहे हैं। हमने विधायक को बताया कि जुलूस की कोई परमिशन नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने पुलिस से धक्का मुक्की करके जुलूस निकाला। हम एफआईआर दर्ज कर रहे हैं