KNEWS DESK, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां अब तक 6वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, और इस राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 17,047 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद पीछे हैं।
योगी सरकार की पहली प्रतिक्रिया: सपा और AAP को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (S.P.) से जनता परेशान हो गई है। इन पार्टियों ने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, जो स्वीकार्य नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “जनता ने भाजपा पर विश्वास दिखाया है, और अब सपा तथा AAP को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में सपा का जो हाल हुआ है, वैसा ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी का भी हाल होने वाला है।”
यह प्रतिक्रिया यूपी सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी की तरफ से मिली की है, जो उपचुनाव के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।