उत्तराखंड– लोकसभा की पांच सीटों वाले उत्तराखंड में इस बार हैट्रिक बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतर चुकी भाजपा अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी यहां की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है। लोकसभा की पांच सीटों वाले उत्तराखंड में इस बार हैट्रिक बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतर चुकी है| भाजपा अपनी तैयारियों में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है |
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव कि तैयारियों में जुटी भाजपा कि आज देहरादून महत्वपूर्ण बैठक हुई| इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की| बैठक में चुनाव की दृष्टि से आगे के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई| भाजपा की प्रांतीय कोर कमेटी की रविवार को हुई इस बैठक में चुनावी रणनीति को तेज करने के लिए मंथन किया गया | भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का कहना है कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है| इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में 75 प्रतिशत वोट हासिल करने की रणनीति पर भी मंथन किया गया है|