रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह चौहान
पीलीभीत। पीलीभीत में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटते समय थाना अमरिया क्षेत्र के मुडलिया गौसू में श्रद्धालुओं के काफिले पर राहगीर ने बाइक चढ़ा दी जिसमें 2 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए असेपताल में भर्ती करवाया है।
दरअसल आपको बता दें कि हरिद्वार से जल भरकर लौट रहे कांवड़ियों के काफिले को पीलीभीत में बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते दो कांवडिये घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे से गुस्साए कांवड़ियों ने थाने के सामने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। जिसेक चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची है दोनों बाइक सवारों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 2 श्रद्धालुओं के घायल होने के बाद आक्रोशित श्रद्धालुओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर पुलिस अधिकारियों ने जाम को खुलवाया है श्रद्धालुओं की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।