रिपोर्ट – ज़हीर अहमद
उत्तर प्रदेश – बिजनौर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में आज शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के बैनर तले जिले भर के हजारों शिक्षक जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे । जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को सौंपा।
ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का जोरदार विरोध
दरअसल आज शिक्षक, शिक्षा मित्र ,अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के बैनर तले हजारों शिक्षक इकट्ठा होकर जोरदार नारेबाजी, प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का जोरदार विरोध किया।शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया है| जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने भी इस पर अपनी सहमति दी है, लेकिन ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश के बाद से ही तमाम शिक्षक इसके विरोध में है।
घंटों तक किया कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन
इसी के विरोध में आज जिले भर के सैकड़ों स्कूलों के हजारों शिक्षक, शिक्षा मित्र, कर्मचारी व अनुदेशकों ने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरने पर बैठ गए। भीषण गर्मी में हजारों शिक्षक पसीने में लबा लब होने के बाद भी घंटों तक कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर डटे रहे।
शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा
इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि यदि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का आदेश वापस नहीं हुआ तो सभी शिक्षक महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पर पहुंचकर 29 जुलाई को अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे।