डिजिटल डेस्क- आज का युग डिजिटल युग है। आज के समय सभी के हाथ में मोबाइल फोन मौजूद है और छोटे-बड़े सभी काम मोबाइल के माध्यम से ही होने लगे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने मोबाइल की उपयोगिता को समझते हुए, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को सहूलियत देने के उद्देश्य से पहली बार मोबाइल एप से वोटिंग कराने जा रहा है और इसकी शुरूआत बिहार से होगी। इस संबंध में चुनाव आयोग ने जानकारी दी है। आपको बता दें कि शनिवार को नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए तो मोबाइल एप के जरिए भी वोटिंग शुरू कर दी गयी। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू किया गया। एकतरफ जहां सभी बूथों पर इवीएम के जरिए मतदान कराए जा रहे हैं तो दूसरी ओर घर बैठे भी मतदाता मोबाइल एप के जरिए वोट डाल रहे हैं। कुल 489 बूथ पर मतदान हो रहे हैं। 538 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ये मतदाता करेंगे।
कौन-कौन कर सकता है मोबाइल से वोट?
चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल से वोट देने की सुविधा उन लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी जो मतदान केंद्र पर जाकर वोट नहीं डाल सकते। अधिकारी ने बताया कि इस सुविधा का लाभ वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और दूसरे राज्य में रहने वाले मतदाता भी उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन वोट डालने के लिए मतदाताओं के पास अपने फोन में ऐप होना चाहिए तब ही वे मतदान कर पाएंगे।
इस एप से डाल सकते हैं वोट
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मतदाता को E-SECBHR ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद मतदाता सूची में एड अपने नंबर को इससे लिंक करना होगा। यह ऐप फिलहाल एंड्रॉयड मोबाइल में ही काम करेगा। इस ऐप का निर्माण सेंटर फॉर डेवलपमेंट फॉर एडवांस कंप्यूटिंग ने बनाया है। वहीं एक और एप को बिहार चुनाव आयोग ने बनाया है।
बक्सर में हुआ सबसे ज्यादा पंजीयन
राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि बक्सर, पटना, गया, सारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, बांका और रोहतास जैसे जिलों के नगर निकायों में ई-वोटिंग के लिए लोगों ने पंजीयन कराए हैं। सर्वाधिक पंजीयन बक्सर नगर पालिका के लिए हुए हैं।
वोट डालने के लिए करनी होगी ये प्रक्रिया
- पंजीकृत मतदाता को मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा
- OTP के माध्यम से सत्यापन (Verification) किया जाएगा
- पहचान प्रमाण अपलोड करने के बाद मतदाता लॉगिन करेगा
- उसके बाद वह अपने निर्धारित उम्मीदवार को वोट डाल सकेगा