काम की बातः बिहार के मतदाता कर लें 25 जुलाई तक वोटर लिस्ट से जुड़ा ये काम, नहीं तो कट जाएगा वोटर लिस्ट से नाम

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दिये है। राजनीतिक पार्टी के साथ ही चुनाव को सम्पन्न कराने वाली संस्था ने भी चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की तरफ से विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे बिहार में मतदाता सूची को अपडेट करने, पात्र नागरिकों को जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने का काम व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इस अभियान के तहत ऐसे में बीएलओ सभी मतदाताओं के घर जाएंगे और एक फॉर्म की दो प्रतियां देंगे।

मतदाताओं को 25 जुलाई तक भरकर देना होगा फार्म

चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि बिहार के ऐसे मतदाता जिनके नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, पता आदि में गलतियां हैं, वो 25 जुलाई तक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से फार्म भरकर जमा कर सकते हैं। 25 जुलाई के बाद फार्म भरकर जमा करने वालों की मतदाता सूची में परिवर्तन नहीं हो सकेगा। इसलिए ऐसे मतदाताओं को 25 जुलाई से पहले ही फार्म भरकर जमा करना होगा।

अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को जारी होगी

जानकारी के मुताबिक, पुनरीक्षण के बाद 1 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा. जिसके बाद इस पर 1 सितंबर तक दावा या फिर आपत्ति दे सकेंगे तो वहीं, तमाम प्रक्रिया के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को होगा।

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से कही ये बात

बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी थी कि वे अपने कार्यकर्ताओं को सभी मतदान केंद्रों में बूथ स्तर एजेंट (BLA) के रूप में तत्काल नियुक्त करें, ताकि बाद में निर्वाचक नामावली में खामियां निकालने की नौबत न आए।