KNEWS DESK- रोहतास जिले में मैट्रिक परीक्षा देकर घर लौट रहे दो छात्रों को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना में एक छात्र की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे छात्र की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है। यह वारदात छात्रों के परीक्षा के दौरान नकल को लेकर कुछ अन्य छात्रों से विवाद के बाद हुई, जब उन्होंने नकल करने से मना कर दिया था।
क्या था पूरा मामला?
दोनों छात्र डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजूबीघा गांव के निवासी हैं। वे सासाराम के बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने गए थे। परीक्षा के दौरान नकल को लेकर उनका कुछ छात्रों से विवाद हुआ था। इन छात्रों ने जब दोनों को पेपर दिखाने से मना किया, तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद घर लौटते समय बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। घटना मां ताराचंडी धाम के पास हुई, जब वे ऑटो से घर लौट रहे थे।
गोली लगने से अमित कुमार की हालत गंभीर हो गई और शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुभम कुमार को गंभीर हालत में इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक, शुभम कुमार को पीठ में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है, जिसके बाद उसे उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया है।
परिजनों का आक्रोश, राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन
एक छात्र की मौत के बाद शुक्रवार सुबह परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर दिया। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों के विरोध और जाम की वजह से सड़क पर लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद डेहरी एएसपी कोटा किरण कुमार और आसपास के थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर दलितों को गुमराह करने का लगा आरोप, बहुजन स्वाभिमान मंच ने माफी की मांग की