जनता तय करेगी, जंगलराज लौटेगा या विकास की राह पर चलेगा राज्य…चुनाव से पहले अमित शाह का विपक्ष पर बड़ा हमला

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खगड़िया में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव यह तय करेगा कि बिहार फिर से ‘जंगलराज’ की ओर लौटेगा या फिर जनता विकास की राह चुनते हुए NDA के साथ आगे बढ़ेगी। शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस, राजद और लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा।

प्रार्थना करता हूं कि बिहार हमेशा जंगलराज से मुक्त रहे

अमित शाह ने कहा, “मैं छठी मइया से प्रार्थना करता हूं कि बिहार हमेशा जंगलराज से मुक्त रहे।” उन्होंने दावा किया कि NDA के शासन में राज्य में गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है। गृह मंत्री ने कहा, “NDA पांच पांडवों का गठबंधन है। हमारे शासन में हत्या के मामलों में 20 प्रतिशत और डकैती की घटनाओं में 80 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। यह सब नीतीश कुमार और मोदी सरकार की नीतियों का नतीजा है।”

सीएम नीतीश सर्वांगीण विकास के लिए कर रहे हैं काम

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव सिर्फ अपने परिवार का विकास चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू राज में भ्रष्टाचार चरम पर था और केंद्र की यूपीए सरकार के दौरान 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले हुए।

बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह

गृह मंत्री ने कांग्रेस और राजद पर व्यंग्य करते हुए कहा, “बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह।” शाह ने कहा कि NDA सरकार ने बिहार में सड़कों, बिजली, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है, जबकि लालू-राबड़ी राज में सिर्फ अपराध और अव्यवस्था का बोलबाला था।

राहुल बाबा की यात्रा किसी काम की नहीं

उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी सीधा हमला बोला। शाह ने कहा, “राहुल बाबा की ‘घुसपैठिए बचाओ यात्रा’ किसी काम की नहीं है। वे देश के घुसपैठियों की रक्षा नहीं कर सकते। NDA सरकार का स्पष्ट मत है — जो घुसपैठिए हैं, उन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा और उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे।”