डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अब पूरे उफान पर है और इसी कड़ी में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मोकामा और महुआ में जनसभाएं करेंगे। मोकामा को बाहुबली नेता अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं। तेजस्वी यादव आज यहां पूर्व बाहुबली सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी और आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि मोकामा सीट पर इस बार दो बाहुबलियों के परिवारों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। एक तरफ अनंत सिंह, तो दूसरी ओर सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी…
जदयू प्रत्याशी की गिरफ्तारी के बाद आया नया मोड़
शनिवार देर रात जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा की सियासत में नया मोड़ आ गया है। इस गिरफ्तारी के बाद आज तेजस्वी यादव की मौजूदगी और भी अहम मानी जा रही है। मोकामा में होने वाली यह सभा न केवल राजनीतिक दृष्टि से, बल्कि रणनीतिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण होगी। आरजेडी का लक्ष्य इस जनसभा के माध्यम से वोटरों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना और स्थानीय समर्थन को एकजुट करना है। वहीं, तेजस्वी यादव आज महुआ में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वे आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रोशन के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगे।
महुआ सीट है खास, तेज प्रताप यादव के गढ़ में भी चुनावी सभा
महुआ सीट भी राजनीतिक रूप से काफी चर्चा में रही है, खासकर इसलिए क्योंकि यह कभी तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव का गढ़ रही है। तेजस्वी के महुआ दौरे को लेकर तेज प्रताप ने कहा था कि अगर तेजस्वी महुआ जायेंगे तो वे राघोपुर में प्रचार करेंगे। राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य ने भी तेज प्रताप को लेकर भावनात्मक बयान दिया है। राबड़ी देवी ने कहा कि “मन से बेटा है, लेकिन पार्टी से निकाला गया है,” जबकि रोहिणी ने कहा कि वे भले प्रचार न करें, लेकिन आशीर्वाद हमेशा रहेगा।