ASI हत्याकांड में बोले तेजस्वी यादव, गहरी नींद में सो गई है सरकार

KNEWS DESK- बिहार के मुंगेर और अररिया जिले में विगत दिनों हुई पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में बिहार में सियासी गर्मी बढ़ गई है। विपक्ष ने नीतिश सरकार पर कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण न होने का आरोप लगाया है, वहीं इस मामले में तेजस्वी यादव ने नीतिश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार गहरी नींद में सो गई है और मुख्यमंत्री अचेत है। तेजस्वी ने आगे कहा कि पुलिसकर्मियों की सबसे ज्यादा हत्या नीतिश की सरकार में हुई है। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन के भी लोग इनकी सरकार में सुरक्षित नहीं है। बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह धवस्त हो गई है।

बिहार के मंत्री नीरज कुमार बब्लू

वहीं, इस मामले में बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कहीं भी कोई घटना हो रही है तो उस पर तुरंत कार्रवाई हो रही है। बिहार पुलिस पूरी तरह एक्शन के मोड में है। एएसआई संतोष कुमार हत्याकांड में पुलिस के हाफ एनकांउटर का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना में सीधा एनकांउटर करने से ही काम चलेगा।

आपको बताते चलें कि विगत दिनों एएसआई संतोष कुमार की मुंगेर में धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी गई थी, और एएसआई राजीव की अररिया जिले में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

About Post Author