तेजस्वी ने राज्य सरकार पर कसा तंज, बोले- बिहार में जीजा, जमाई और मेहरारू आयोग बने

डिजिटल डेस्क- बिहार में विधानसभा चुनाव करीब आते ही नेताओं की बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। राजद के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतिश सरकार पर हमला बोला है। नीतिश सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार में जीजा, जमाई और मेहरारू आयोग के गठन की बात कही। पत्रकारों से वार्ता करते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि अधिकारी अपनी पत्नियों को विभागों में सेट करवा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री को ये सब नहीं दिखता है बल्कि प्रधानमंत्री को लालू परिवार ही नजर आता है।

प्रधानमंत्री सिर्फ गरीबों को राशन बांटकर ही खुश हैं, मंहगाई, गरीबी की कोई चिंता नहीं है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है इसकी चिंता तो सरकार को नहीं है। देश के प्रधानमंत्री सिर्फ लोगों को राशन बांटकर ही खुश हो रहे हैं। शिक्षा, रोजगार, नौकरी इन सब मुद्दों पर भी बात करनी चाहिए। नरेंद्र मोदी परिवारवाद की बात करते हैं, जहां बिहार में आकर देखें कि क्या हो रहा है। स्पेशल अरेजमेंट कर आयोग बनाए जा रहे हैं।

पीएम बिहार सिर्फ हमलोगों को गाली देने के लिए आते हैं

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो सिर्फ हमलोगों को गाली देकर चले जाते हैं, ये सब तो उनको दिखता ही नहीं है। उनके गठबंधन में क्या हो रहे है इसपर चूं तक नहीं निकलती है। हम तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जानना चाहते हैं कि आयोगों में कितने लोग आरएसएस कोटा से आए हैं। बिहार में तो गजब खेल होता है, कार्यकाल खत्म होने के बाद भी जबरदस्ती मंत्री बना दिया जाता है। यहां तो गजब हो रहा है, अपने किसी और कोटा से, बेटी किसी और कोटा से और दामाद किसी और कोटा से सेट हो गए हैं।

जल्द बने जीजा, जमाई और मेहरारू आयोग

तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में जल्द से जल्द जमाई आयोग, जीजा आयोग का गठन किया जाए। मुख्यमंत्री तो अचेत अवस्था में चले गए हैं। उनकी इस व्यवस्था में जो भूंजा पार्टी के लोग हैं उनको तो ईस्वरिय सुख मिल रहा है। भूंजा पार्टी वाले लोग मुख्यमंत्री की इस हालत को देखकर वह लोग खूब खुश हैं। जो मन में आ रहे हैं वह कर रहे हैं, बिहार को लुटने का काम किया जा रहा है।