तेजप्रताप यादव 6 साल के लिए RJD से निष्कासित, बीते दिन ही रिलेशनशिप को लेकर किया था पोस्ट

KNEWS DESK-  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शनिवार को एक बड़ा राजनीतिक और पारिवारिक भूचाल तब आया जब पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी। यह कदम तेजप्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप का सार्वजनिक ऐलान करने के बाद उठाया गया, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नामक युवती के साथ अपनी तस्वीरें साझा की थीं।

तेजप्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप की जानकारी सार्वजनिक की थी। हालांकि बाद में उन्होंने अपने पोस्ट को संशोधित किया और दावा किया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था। इसके बावजूद यह मामला राजनीतिक और पारिवारिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया, जिससे राजद की छवि पर सवाल उठने लगे।

लालू यादव ने तेजप्रताप के इस आचरण पर नाराजगी जताते हुए कहा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधियां, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं हैं।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि तेजप्रताप को अब न तो पार्टी और न ही परिवार में कोई भूमिका दी जाएगी। “अतः उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी।”

इस पूरे घटनाक्रम में तेजप्रताप के छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संयमित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप “अडल्ट हैं और अपने जीवन के फैसले खुद ले सकते हैं।” हालांकि तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष लालू यादव के फैसले के समर्थन में हैं।

लालू यादव ने यह भी कहा कि वह हमेशा लोकलाज और नैतिकता के हिमायती रहे हैं, और राजद में यही आदर्श अपनाए गए हैं। “परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।”

ये भी पढ़ें-  बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बिगड़े हालात, देश पर बढ़ता कर्ज बना राष्ट्रीय संकट