RJD ने पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार को बताया गिरगिट और RSS कार्यकर्ता

KNEWS DESK- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से हाल हीं में एक ऐसा पोस्टर जारी किया गया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। बिहार की सड़कों पर लगा ये पोस्टर सड़कों से गुजरने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से जारी पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्वयं संघ (RSS) की पोशाक में दिखाते हुए RSS का कार्यकर्ता बताया है। राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से जारी पोस्टर में मुख्यमंत्री की तीन फोटो नजर आ रही हैं जिसमें पहली फोटो में नीतीश कुमार मुस्लिम टोपी पहनकर दुआ पढ़ते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में भगवे रंग की सदरी पहनकर नमस्ते करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं वहीं तीसरी फोटो में आरएसएस की पोशाक पहने नीतीश कुमार दिखाई पड़ रहे हैं।

नीतीश कुमार को बताया गिरगिट

राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से जारी पोस्टर में एक तरफ गिरगिट की फोटो दर्शायी गई है और लिखा है कि गिरगिट रंग बदलता था ये तो उससे भी ज्यादा स्पीड से रंग बदल रहा है। इफ्तार देकर ठगने वाले ईद में टोपी पहनकर टोपी पहनाने वाले। जारी पोस्टर में नीतीश के लिए लिखा गया है कि वक्फ में धोखा दिया, NRC में भी वही किया , अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी लिखा है। बताया जा रहा है कि ये पोस्टर राजद नेता अरिफ जलानी के द्वारा जारी किया गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.