डिजिटल डेस्क- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने आप को मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं। ऐसे में पूरा बिहार चुनावी जंग का अखाड़ा बना हुआ नजर आ रहा है। सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है। ऐसे में बिहार के सीतामढ़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालय में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जिलाध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये। जहां दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर खूब जूतम-पैजार हुआ। राजद कार्यालय के अंदर हुई इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसके बाद राजद की जमकर किरकिरी हो रही है।
कार्यालय में कई बड़े नेता थे मौजूद
यह चुनाव लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया गया था, जहां पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता एकत्रित थे। पूर्व सांसद अर्जुन राय भी इस आयोजन में मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और झगड़ा नहीं रुक पाया। सूत्रों के अनुसार, पार्टी के दो प्रमुख गुटों के बीच जिला अध्यक्ष पद को लेकर मतभेद और सत्ता संघर्ष की स्थिति बनी हुई है, जिससे चुनाव के दौरान विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना के बाद पार्टी के अनुशासन और एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की है और पार्टी कार्यकर्ताओं को संयम बरतने की सलाह दी है।
लालू प्रसाद यादव करेंगे जिलाध्यक्षों के चुनाव का फैसला
जिला निर्वाची पदाधिकारी अनिल सहनी ने हंगामे को देखते हुए जिलाध्यक्ष के चुनाव को स्थगित कर दिया। इसके बाद वहां सन्नाटा पसर गया। लोग अपने घर के लिए रवाना हो गये। लोगों के बीच यह चर्चा होने लगी की शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव होते रहता तो स्थगित करने की नौबत नहीं आती। चुनाव स्थगित होने से कुछ लोग मायूस नजर आए। पूरी स्थिति से अवगत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कराया गया है। अब आगे उनके निर्देश के बाद ही जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा।