बिहार बंद के बीच राहुल गांधी का बड़ा आरोप, बोले- महाराष्ट्र, हरियाणा की तरह की बिहार में भी वोट चोरी की हो रही कोशिश

डिजिटल डेस्क- बिहार में महागठबंधन द्वारा किए गए बिहार बंद में महागठबंधन के प्रमुख नेताओं ने अपने हजारों समर्थकों समेत हिस्सा लिया। महागठबंधन इस बिहार बंद को सफल बता रहा है। जानकारी के अनुसार बिहार के कई जगह कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प की खबरें भी सामने आईं। महागठबंधन के नेताओं ने समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकालते हुए चुनाव आयोग का घेराव किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाई थी, जिनपर कार्यकर्ताओं ने चढ़कर सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधते हुए निष्पक्ष रहने की बात कही। राहुल गांधी ने अपने भाषण में चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा की तरह बिहार में भी वोट चोरी की कोशिश की जा रही है।

चुनाव आयुक्त बीजेपी और आरएसएस की तरह बातें करते हैं- राहुल गांधी

बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट की चोरी की गई है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लोग इलेक्शन कमिश्नर से जाकर मिले थे, मैंने उनसे पूछा कि आपको क्या लगा? तो सभी ने कहा कि चुनाव आयुक्त बीजेपी और आरएसएस जैसे बात कर रहे हैं। वो भूल रहे हैं कि वो किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं हैं वो हिंदुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं और उनका काम संविधान की रक्षा करना है।

बिहार में वोट चोरी हो सकता है

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में वोट की चोरी की कोशिश हो रही है। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं बिहार की जनता को कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था। वैसे ही बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें पता लग गया कि हमने महाराष्ट्र मॉडल समझ लिया है, इसलिए वो नया बिहार मॉडल लाए हैं। यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है।

कानून सबके लिए बराबर है, कानून आपको छोड़ेगा नहीं- राहुल गांधी

बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी ने पटना में कहा कि आपको जो करना है करिए मगर बाद में कानून आप पर लागू होगा। भूलिए मत आप कितने भी बड़े हों, कहीं भी बैठे हों कानून आपको नहीं छोड़ेगा। आपका काम हिन्दुस्तान के संविधान की रक्षा करने का है। आपका काम बिहार की जनता के दिल के अंदर जो हो उसको पूरा करने का है। पटना में राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा में वोट की लूट हुई है। हरियाणा चुनाव में गड़बड़ हुई है। जहां वोट बढ़े वहां बीजेपी जीती। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में गरीबों का वोट काटकर बीजेपी जीती। महाराष्ट्र में सभी नए वोट बीजेपी को मिले।