बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी, शपथ ग्रहण 20 नवंबर, स्पीकर और मंत्रालय को लेकर NDA में खींचतान

KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेजी पकड़ रही है। दिल्ली से लेकर पटना तक लगातार बैठकों का दौर चल रहा है, जिसमें स्पीकर और मंत्रियों के नाम फाइनल किए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

सूत्रों के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) पद को लेकर बीजेपी और जेडीयू में मतभेद है। दोनों पार्टियां इसे अपने पास रखना चाहती हैं। इस पर बातचीत के लिए जेडीयू के नेता संजय झा और ललन सिंह दिल्ली पहुंचे हैं। इसी तरह गृह विभाग और वित्त विभाग पर भी दोनों दलों के बीच दावेदारी जारी है। हालांकि, शपथ ग्रहण से पहले इस खींचतान को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

एनडीए गठबंधन में मंत्रालयों का बंटवारा लगभग तय हो गया है। सूत्रों के अनुसार, छह विधायक पर एक मंत्री का फॉर्मूला लागू किया गया है। इस आधार पर सहयोगी दलों के कोटे का निर्धारण किया जा रहा है।

संभावित मंत्री बंटवारा इस प्रकार है-

बीजेपी– 15 मंत्री

जेडीयू– 14 मंत्री (मुख्यमंत्री सहित)

एलजेपी (आर)– 3 मंत्री

हम– 1 मंत्री

आरएलएम– 1 मंत्री

यदि एलजेपी को डिप्टी सीएम पद मिलता है, तो उसके कोटे से दो मंत्री होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ 20 मंत्री शपथ लेंगे और बाद में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।