20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती है वाले बयान पर तेज हुई सियासत, बीजेपी पर तेजस्वी यादव ने बोला तीखा हमला

डिजिटल डेस्क- बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने लंबे अंतराल के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सीधा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने महिलाओं को लेकर बीजेपी नेताओं की कथित टिप्पणियों को “विषैली सोच” करार दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बिहार को लेकर बीजेपी की मानसिकता शुरू से ही अपमानजनक रही है। तेजस्वी के इस बयान के बाद बिहार से लेकर उत्तराखंड तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साहू एक कार्यक्रम के दौरान यह कहते सुने गए कि “अगर शादी नहीं हो पा रही है तो हम बिहार से लड़की ले आएंगे, वहां 20-25 हजार में मिल जाएगी।” इसके साथ ही उन्होंने युवकों को शादी कराने की बात भी कही। यह बयान सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं।

महिलाओं से प्रति भाजपा की सोच हमेशा से यही रही है- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि बीजेपी नेताओं की सोच महिलाओं के प्रति बेहद अपमानजनक है। उन्होंने कहा, “पहले 10 हजार में महिलाओं का वोट खरीदने की बात कही गई, अब बिहार से 20-25 हजार में लड़की लाने की बात हो रही है। बीजेपी की बिहार और महिलाओं के प्रति सोच हमेशा से ऐसी ही रही है।” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि ऐसी टिप्पणियां न सिर्फ बिहार की महिलाओं का अपमान हैं, बल्कि पूरे समाज के लिए शर्मनाक हैं।

बयान का राज्य महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

इस बयान के बाद बिहार राज्य महिला आयोग (बीएसडब्ल्यूसी) ने भी मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि यह टिप्पणी बेहद निंदनीय है और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है। उन्होंने साफ कहा कि गिरधारी लाल साहू की टिप्पणी उनकी “मानसिक दिवालियापन” को दर्शाती है। आयोग ने साहू को नोटिस भेजने और बिना शर्त माफी मांगने का निर्णय लिया है। वहीं, कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष राजेश राम ने भी इस बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे शर्मनाक और घृणित करार देते हुए कहा कि बीजेपी को बिहार की बेटियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। राजेश राम ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं की ऐसी सोच महिलाओं के प्रति उनके असली रवैये को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *