पटना में गोपाल खेमका की निर्मम हत्या से सियासत गरमाई, राहुल गांधी ने नीतीश सरकार पर कसा तंज

KNEWS DESK-  बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात गोली मारकर हत्या की वारदात ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई इस निर्मम हत्या ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है और विपक्षी दलों ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा है।

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा-नीतीश की गठजोड़ ने बिहार को भारत की “अपराध राजधानी” बना दिया है।

राहुल ने लिखा, “पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर दिखा दिया है कि बिहार असुरक्षा और अपराध के दौर से गुजर रहा है। लूट, गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं। सरकार इस पर काबू पाने में पूरी तरह विफल दिख रही है।”

उन्होंने बिहारवासियों से अपील की, “अब अन्याय सहने का समय नहीं है। हर हत्या, हर लूट, हर गोली एक आवाज है बदलाव की। इस बार आपका वोट केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बिहार को बचाने का होगा।”

हत्या की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य की कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान गोपाल खेमका हत्या मामले पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

नीतीश कुमार ने बैठक में कहा, “कानून-व्यवस्था राजग सरकार की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। हम अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और जनता को सुरक्षा की भावना देंगे।”

गोपाल खेमका हत्या के मामले ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नई बहस छेड़ दी है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले हुई इस वारदात ने विपक्ष को मौका दिया है कि वे सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा करें।

विपक्षी दल लगातार कह रहे हैं कि बिहार में अपराध नियंत्रण से बाहर हो चुका है और आम जनता असुरक्षा की स्थिति में जी रही है। वहीं सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और स्थिति सुधारने का दावा कर रही है।

ये भी पढ़ें-   दिल्ली में EOL व्हीकल बैन पर विवाद, उपराज्यपाल ने रोक लगाने की लगाई गुहार