डिजिटल डेस्क- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज बिहार का तीसरा दौरा करेंगे। चुनाव से पूर्व पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बिहार के मोतिहारी के गांधी मैदान में पीएम मोदी बिहार को हजारों करोड़ की बड़ी सौगातें दे सकते हैं। जानकारी के अनुसार पीएम चार नई अमृत भारत ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें पटना-नई दिल्ली, गोमतीनगर–मालदा टाउन, गोमतीनगर–दरभंगा, और बापूधाम मोतिहारी–आनंदविहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। बता दें कि गोमतीनगर–मालदा टाउन ट्रेन का संचालन बिहार के भागलपुर से किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य को 7217 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं।
कार्यक्रम से पहले एसपीजी ने संभाला मोर्चा
पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले गांधी मैदान को एसपीजी ने सुरक्षा के घेरे में ले लिया है. गांधी मैदान में प्रवेश के लिए 12 गेट बनाये गये हैं. किसको-किस गेट से सभा स्थल के पास जाना है, इसका भी निर्धारण किया गया है। अर्द्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा करीब 10 हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।
प्रवेश के लिए बनाए गये 12 गेट
पीएम मोदी के कार्यक्रम में आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। उनके प्रवेश के लिए सात से बारह नंबर गेट बनाए गए हैं। 11 एवं 12 नंबर गेट महिलाओं के लिए है। कार्यक्रम स्थल पर भी महिलाओं के बैठने के लिए अलग दीर्घा बनाया गया है। छह नंबर गेट से मीडियाकर्मियों को प्रवेश की व्यवस्था की गई है।