पटनाः नियुक्ति समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विवादित कदम, मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने का वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सार्वजनिक मंच पर एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आते ही राजनीतिक हलकों से लेकर आम लोगों तक तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। यह मामला सोमवार को बिहार की राजधानी पटना का है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1283 नवनियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में डिप्टी मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अन्य वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे। मंच पर एक-एक कर डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे, इसी दौरान महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण का नाम पुकारा गया।

डिप्टी सीएम ने की रोकने की कोशिश, पर रहे नाकाम

नुसरत प्रवीण जब मंच पर पहुंचीं तो उन्होंने चेहरे पर हिजाब पहना हुआ था। मुख्यमंत्री ने पहले उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा, इसके बाद उन्होंने महिला डॉक्टर की ओर इशारा करते हुए कहा, “ये क्या लगाए हो?” और अचानक उनका हिजाब खींच दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस घटना के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सियासत गरमा गई। RJD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए।

आरजेडी ने साधा निशाना

पार्टी ने लिखा कि क्या नीतीश कुमार की हालत अब दयनीय हो चुकी है या वे पूरी तरह संघ की विचारधारा में चले गए हैं। RJD के नेताओं ने इसे महिला की गरिमा और धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना को लेकर दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ लोग मुख्यमंत्री के व्यवहार को असंवेदनशील और अस्वीकार्य बता रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक क्षणिक घटना कहकर बचाव करते दिखे। हालांकि, अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय या जेडीयू की ओर से इस मामले पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *