KNEWS DESK- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक सभा में राष्ट्रगान के दौरान सावधान की मुद्रा में खड़े रहने की बजाय पास खड़े अधिकारी से बात करने और हंसने का वीडियो वायरल हो गया है। जिसकी वजह से वजह से बिहार में हर जगह नीतीश की आलोचना हो रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि सभा के दौरान मंच में नीतीश कुमार बैठे है और मंच से राष्ट्रगान के लिए घोषणा होती है जिसपर सभी उठ जाते है और राष्ट्रगान प्रारंभ होता है। राष्ट्रगान के बीच में ही नीतीश कुमार पास खड़े अधिकारी को हाथ मारते हुए बात करने लगते है, जिसपर अधिकारी राष्ट्रगान की गरिमा समझते हुए उन्हें चुप रहने को कहता है। इसपर भी नीतीश चुप नहीं होते और बात करते-करते हँसने लगते हैं।
राष्ट्रगान के अपमान वाले वीडियो का सदन में जिक्र करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का हम व्यक्तिगत तौर पर सम्मान करते हैं पर जब कोई राष्ट्रगान का अपमान करेगा तो इस अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा।
राष्ट्रगान के अपमान के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर पोस्टर और तख्ती लेकर जमकर हंगामा किया और नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के अपमान को देशद्रोह बताते हुए माफी मांगने की मांग की।