डिजिटल डेस्क- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव द्वारा बीते दिनों अपनी महिला मित्र अनुष्का यादव के साथ वीडियो सोशल मीडिया में डालने और उसके बाद लालू प्रसाद यादव के द्वारा 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित करने के बाद बिहार में राजनीति गरमा गई है। जहां अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने इसे उनका निजी मामला बताते हुए दोनों को स्वतंत्र बताया हैं वहीं आज सांसद सुधाकर द्वारा तेज प्रताप यादव का समर्थन किया गया है। मीडिया से बात करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से निजी मामला है। शादी करना गुनाह नहीं होता। राम मनोहर लोहिया के विचारों का हम लोग पालन करते हैं। उनकी सप्त क्रांति में साफ कहा गया है कि हर स्त्री-पुरुष के बीच सभी तरह के रिश्ते वैध माने जाते हैं, जब तक उसमें बलात्कार या धोखा शामिल न हो। अगर तेजप्रताप जी ने शादी की है, जिसकी घोषणा वो खुद करेंगे, तो इसमें कोई अनैतिकता नहीं है।
शादी करना कोई अनैतिक काम नहीं है- सांसद सुधाकर
मीडिया से बात करते हुए सासंद सुधाकर ने कहा कि शादी जो उन्होंने (तेज प्रताप यादव) ने किया है तो यह कोई अनैतिक काम में नहीं मानता हूं। मैं व्यक्तिगत तौर पर इसे कोई अनैतिक काम नहीं मानता हूं। दो शादियां भारतीय हिंदू रीति-रिवाज में रही हैं। तीन-तीन, चार-चार शादियों के बारे में भी हमलोगों ने सुना है। आज के भी समय में कई शादियां हुई हैं। आप चिराग पासवान को ही ले लीजिए तो वो उनकी दूसरी मां से जन्मे हैं। कई लोगों की दो-दो या तीन-तीन शादियां हुई हैं मैं जानता हूं, यह सभी लोग जानते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है। ये गुनाह की श्रेणी में नहीं आता है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ था। इस पोस्ट में वो अनुष्का यादव के साथ नजर आए थे। अनुष्का के साथ इजहार-ए-इश्क कर तेज प्रताप यादव ने बताया था कि वो 12 साल से अनुष्का यादव से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, बाद में तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से इस पोस्ट को हटा दिया गया था। तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और यह उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है।
इस वायरल पोस्ट के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी तरफ से सफाई दी हो लेकिन उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसपर कड़ा ऐक्शन लिया था। लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था। सोमवार को इसकी आधिकारी चिट्ठी भी सामने आई।