बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 36 IAS अधिकारियों का तबादला, कई को मिला अतिरिक्त प्रभार

डिजिटल डेस्क- बिहार सरकार ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस फेरबदल में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। माना जा रहा है कि यह बदलाव प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी व गति देने के उद्देश्य से किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक रहे मयंक वरवड़े को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षक कपिल अशोक को बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे धर्मेंद्र कुमार को सामाजिक सुरक्षा विभाग में डायरेक्टर बनाया गया है।

नवीन कुमार सिंह बने पंचायती राज विभाग के डायरेक्टर

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव उपेंद्र प्रसाद अब श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग में अपर सचिव होंगे। समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव नवीन कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं प्रतीक्षारत डॉक्टर विद्यानंद सिंह को हस्तकरघा का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सुनील कुमार को नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है, जबकि प्रतीक्षारत आदित्य प्रकाश पंचायती राज विभाग में अपर सचिव होंगे। अब तक निर्वाचन विभाग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रहे अमित कुमार पांडे को राज्य स्वास्थ्य समिति का कार्यपालक निदेशक बनाया गया है। उनके पास स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के डायरेक्टर श्याम बिहारी मीणा को बिहार राज्य योजना पर्षद का अपर सचिव बनाया गया है।

बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अपर सचिव का भी हुआ तबादला

इसके अलावा, बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अपर सचिव सुनील कुमार को बिहार राज्य खाद्य एवं सैनिक आपूर्ति निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत अब भू-अभिलेख एवं परिमाप के डायरेक्टर होंगे। अमन समीर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग का डायरेक्टर और मनीष कुमार मीणा को डायरेक्टर, माइंस नियुक्त किया गया है। शिक्षा विभाग में भी अहम बदलाव किए गए हैं। प्रतीक्षारत विजय कुमार को शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। वहीं गया के नगर आयुक्त रहे कुमार अनुराग को बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सौरभ सुमन यादव को कृषि विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *