डिजिटल डेस्क- कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के फुलवरिया के पास सोमवार को एनएच-31 पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अररिया से भागलपुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और पूरी तरह धू-धू कर जल उठी। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी 82 श्रद्धालु सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना के बाद हाईवे पर लगा भीषण जाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलती बस से अचानक धुआं उठने लगा। ड्राइवर ने तुरंत बस रोककर जांच की तो बैटरी के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से धुआं निकल रहा था। स्थिति गंभीर देखते ही सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और कुछ ही देर में पूरी बस लपटों में समा गई। हादसे के बाद एनएच-31 पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
कलश विसर्जन करने जा रहे थे श्रद्धालु
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बस को सड़क किनारे किया, जिसके बाद आवागमन फिर से शुरू हो सका। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु अररिया जिले के निवासी थे और वे भागलपुर के कुप्पाघाट गंगा घाट पर कलश विसर्जन करने जा रहे थे। यात्रियों की सूझबूझ और ड्राइवर की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।