लालू प्रसाद यादव परिवार संग गयाजी पहुंचे, पितरों के लिए किया पिंडदान

डिजिटल डेस्क- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव मंगलवार को अपने परिवार के साथ मोक्ष की नगरी गयाजी पहुंचे। इस समय गयाजी में 15 दिवसीय पितृपक्ष मेला चल रहा है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने आते हैं। इसी क्रम में लालू प्रसाद यादव ने भी अपने परिवार के साथ पिंडदान की विधि पूरी की। लालू यादव के साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। सुबह गयाजी पहुंचने के बाद लालू यादव व्हीलचेयर पर बैठकर धूप घड़ी के पास स्थित सभा मंडप तक गए, जहां पूरे विधि-विधान से पिंडदान किया गया।

गया प्रशासन ने की विशेष सुरक्षा व्यवस्था

जानकारी के अनुसार, एक दिन के विधान के तहत परिवार ने विष्णुपद, फल्गु और अक्षयवट स्थल पर पिंडदान किया। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। गयाजी को मोक्ष की धरती माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि यहां पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और परिवार को पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि पितृपक्ष मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी यहां आते हैं।

आस्था का केंद्र है गयाजी

इस बार पितृपक्ष मेला 21 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। लालू परिवार के पिंडदान से मेले में मौजूद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और बड़े राजनेता और जानी-मानी हस्तियां भी गयाजी पहुंचकर पिंडदान करेंगी। पितृपक्ष मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह बिहार की परंपरा और संस्कृति की जीवंत झलक भी प्रस्तुत करता है। लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का यहां आना इस मेले की महत्ता को और बढ़ा गया है।