SHIV SHANKAR SAVITA– बिहार के बेतिया पुलिस लाइन से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पुलिसकर्मी ने अपने साथी पुलिसकर्मी को गोलियों से भून दिया। हत्यारा पुलिसकर्मी इतना गुस्से में था कि उसने एक-एक करके 11 गोलियां साथी पुलिसकर्मी के सिर पर दाग दी, जिससे साथी पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
मामला बिहार के बेतिया पुलिस लाइन का है। सिपाही सर्वजीत और सिपाही सोनु कुमार कुछ दिन पूर्व ही दोनों सिपाहियों का स्थानानंतरण सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों के मध्य अच्छी दोस्ती थी। आरोपी सिपाही और मृतक सिपाही सोनू कुमार का कुछ दिनों से किसी बात पर विवाद चल रहा था। विवाद के कारण सर्वजीत सोनू से खुन्नस रखने लगा था। स्थानानंतरण के बाद दोनों ने साथ में बेतिया पुलिस लाइन में आमद कराई थी और दोनों एक ही बैरक में रह रहे थे।

हत्याकांड के बाद सहम गया पूरा पुलिस लाइन
आरोपी सर्वजीत अपनी सरकारी बंदूक इंसास के साथ पुलिस लाइन में मौजूद था। इसी बीच सोनू कुमार और सर्वजीत के मध्य किसी बात को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते सर्वजीत आवेश में आ गया और उसका खुद से नियंत्रण खो गया। आवेश में आकर बगल में रखी इंसास को उठाकर साथी सिपाही सर्वजीत के सिर पर 11 गोलियां दाग दी। गोलियों की आवाज सुनकर अन्य पुलिस कर्मी उनकी बैरक की तरफ दौड़े। जबतक अन्य पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते, तब तक सोनू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में सोनू को अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।
सर्वजीत को कंट्रोल करने में करनी पड़ी काफी मशक्कत
गोलियां मारने के बाद जब अन्य पुलिसकर्मी बैरक की तरफ दौड़े। तब तक सर्वजीत ने इंसास में मौजूद सारी गोलियां सोनू के सिर पर उतार दी थी। घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने आपातकालीन घंटी बजाई। घंटी की आवाज सुनकर सर्वजीत भागकर छत पर कूद गया और भागने का प्रयास करने लगा। अन्य पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे पर पकड़ नहीं पाए। घटना के आधे घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद सर्वजीत पुलिसकर्मियों की पकड़ में आया। सर्वजीत को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व में था दोनों के मध्य विवाद
डीआईजी हरकिशोर राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बना। बताया जा रहा है कि दोनों कुछ दिन पहले ही सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे। डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों सिपाहियों के बीच पुराना विवाद था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।