‘अगर हम बिहार में उतरेंगे तो हमें मार दिया जाएगा…’ फोन पर मिली पर भड़के सांसद रवि किशन, FIR दर्ज

KNEWS DESK – भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को रवि किशन के निजी सचिव शिवस द्विवेदी के फोन पर एक शख्स ने कॉल कर धमकी दी। कॉल करने वाले ने खुद को बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का रहने वाला बताया और अभिनेता को गोली मारने की धमकी दी। उसने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि रवि किशन यादवों के खिलाफ बयान देते हैं, इसलिए उन्हें गोली मार दी जाएगी।

“सनातन विरोधी ताकतें सक्रिय हो गई हैं” – रवि किशन

शनिवार को रवि किशन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस धमकी से साफ पता चलता है कि सनातन विरोधी ताकतें कितनी सक्रिय हो गई हैं। इसके पीछे जरूर कोई बड़ा हाथ है। हमने FIR दर्ज कराई है। ऐसे धमकी भरे फोन आ रहे हैं कि अगर हम बिहार में उतरेंगे तो हमें मार दिया जाएगा, लेकिन हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती। हम प्रधानमंत्री मोदी की सेना हैं।” सांसद ने आगे कहा कि बिहार चुनाव प्रचार के बाद विपक्षी दलों को अपनी हार का अंदेशा हो गया है और इसी बौखलाहट में उन्हें ऐसी धमकियां दी जा रही हैं।

पुलिस की जांच तेज

गोरखपुर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल नंबर की डिटेल्स निकालकर आरोपी तक पहुंचने की कवायद चल रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।